10 सितम्बर, 2019 को विद्युत आपूर्ति बाधित
( words)
हिमाचल प्रदेेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 सितम्बर, 2019 को 66 केवी परवाणु-शिमला ट्रांसमिशन लाईन की मुरम्मत कार्य के दृष्टिगत 33 केवी कसौली फीडर की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बुधवार को वरिष्ठ अधिशाषी अभियन्ता के.सी. रघु ने दी। उन्होंने कहा कि इस के दृष्टिगत 10 सितम्बर, 2019 को कसौली, गढ़खल, चामियां, कोटबेजा, सनावर, सूखी जोहड़ी, सनावर रोड़, जनोल, सनोल, कोट पंचायत, गुल्हाड़ी, सुबाथु रोड एवं आस-पास के क्षेत्रों में प्रातः 08.00 बजे से सांय 06.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।