पॉलिटेक्निक कॉलेज कांगड़ा के 12 छात्रों को कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव में मिली नौकरी
( words)
आईओएल केमिकल एंड फार्मास्युटिकल लिमिटेड इंडस्ट्री ने इंस्ट्रुमेंटेशन इंजीनियरिंग और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के 12 छात्रों का चयन किया है। प्रिंसिपल संजीव गौतम ने शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि यह नियमित प्लेसमेंट ड्राइव का हिस्सा है और वर्ष 2022 में डिप्लोमा प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए फायदेमंद है। ऋषव, अजय, अनमोल कुमार, अनमोल सैनी, मनीष, श्रेय, हरमन, नितिन, भारत, विनोद, दीपांशु, अक्षु को कंपनी ने 2.40 लाख प्रति वर्ष के शुरुआती पैकेज के साथ चुना है।
