सोलन: सांई इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित हुआ 12वां स्थापना दिवस
सांई इंटरनेशनल स्कूल में आज बारहवां स्थापना दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सीनियर विंग में हवन का आयोजन किया गया और वहीं जूनियर विंग में केक काटा गया। बच्चों ने हर्षोल्लास के साथ यह दिवस मनाया। एंजल, प्रणवि, सेजल,रिंपल,ओशिन, आरुषि, वर्णिका, दिव्यांशी,अवनि आदि ने सरस्वती वंदना में नृत्य प्रस्तुति दी और कुछ छात्रों ने अलग-अलग ग्रुपों में स्कूल के लिए विशेष शुभकामनाएं दीं। प्रधानाचार्य एवं अन्य अध्यापकों ने यज्ञ में आहुति दी। स्कूल प्रबंधक रमिंदर बाबा ने स्कूल के इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि आज ही के दिन 19 अक्टूबर को 2012 में डिग्री कॉलेज के समीप स्कूल की स्थापना की गई थी। 19 अक्टूबर 2012 में लगाया गया यह पौधा विशाल वृक्ष का रूप ले चुका है। सभी ने कर्तव्य निष्ठां की शपथ ली व प्रण लिया कि वे विद्यार्थियों को नैतिक मूल्यों के साथ शिक्षा प्रदान करेंगे।