15 जुलाई से शुरू होंगें सूचना का अधिकार अधिनियम पर जागरूकता कार्यक्रम
( words)
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग से सम्बंधित सांस्कृतिक दल प्रदेश के विभिन्न जिलों में 15 जुलाई से सूचना का अधिकार अधिनियम के बारे में आम लोगों जागरूक करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कड़ी में सोलन जिला के कुनिहार तथा नालागढ़ विकास खंड की चार-चार पंचायतों में 15 से 19 जुलाई तक नुक्कड़ नाट्कों तथा गीत संगीत के माध्यम से आम लोगों को सूचना का अधिकार अधिनियम-2005 के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी प्रदान की जाएगी।