15 सितम्बर से शुरू होगा हिमाचल उत्सव
डायनामिक इंडिया युवा मंडल द्वारा आयोजित आठ दिनों तक चलने वाला राज्य का सबसे बडा गैर सरकारी मेला हिमाचल उत्सव लगातार 17वें साल सोलन में धूमधाम से मनाया जा जाएगा। रविवार 15 सितम्बर से शुरू हो रहे हिमाचल उत्सव का विधिवत उदघाटन हिमाचल प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्धाज करेंगे, उनके साथ सोलन भाजपा के नेता राजेश कश्यप सहित ग्रीन हिल्स ग्रुप के चेयरमैन कृपाल सिंह पसरीचा संध्या के विशिष्ठ अतिथि होंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या में टीवी शो की मशहूर गायिका सुची अरोड़ा और मास्टर लक्की के अलावा पहाड़ी गायक रघुवीर सिरमौरी और नरेश तथा ग्रीन हिल्स कॉलज के छात्र छात्राओं का कार्यक्रम होगा। इस संध्या में वेस्टर्न और ग्रुप डांस भी पेश किए जाऐगें। 22 सितम्बर को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में गायक कार्तिक शर्मा और पहाडी गायक रामपुर के राजीव शर्मा, पूनम सरमाइक के कार्यक्रम के साथ पंजाबी गायक दविंदर दिल और सेलीब्रिटी डांस ग्रुप डी पायरेटस के शानदार डांस भी होंगे।
मेले के दौरान हिमाचल के स्टार कलाकार नाटी किंग कुलदीप शर्मा, पीटीसी वायस आफ पंजाब के विजेता गौरव कोंडल, अजय चैहान, पंजाबी गायक सोनू सुरजीत व अर्जुन गोपाल, गायक डा. मदन झाल्टा व सुरेश वर्मा, दीपक चैहान, टीवी स्टार अनुशा जोशी और टवींकल, डानी राना, दीपक जनदेवा, गायक बबलू, मुकुल, मोहित गर्ग, नरेंद्र नीटू, जिया लाल, सोहन सिंह, संजय सहोता, डिम्पल ठाकुर, पूनम सरमाइक, मास्टर स्वर, राज शर्मा, सुर्दशन दिवाना, सुमन, सुनिता, इंदुबाला, अजय भरद्धाज के अलावा सेलिब्रिटी डांस ग्रुप द लास्ट किंग्स कू्र, एसजे डांसिंग जोन, नीप्पा डांस एकेडमी और डी पायरेटस के वेस्टर्न डांस आकर्षण का केंद्र होंगे। उत्सव के दौरान दो दिनों तक हिमाचल आइडल गायन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।