150 मीटर नीचे गहरी खाई में गिरी कार, चालक समेत तीन की मौत
किन्नौर जिला के लिप्पा में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। किन्नौर के लिप्पा मार्ग पर देर रात गांव लौट रहे युवको की कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस कार हादसे में चालक समेत तीन युवकों की मौत हो गई है चारों लोग लिप्पा गांव के हैं। जिससे पूरे गांव में शोक की लहर है। मृतक व्यक्तियों के परिजन को प्रशासन की तरफ से 10-10 हजार की फौरी राहत दी गई है।
पुलिस के अनुसार बीती रात समय करीब 09.30 बजे रात एक कार HONDA W.R.V रंग काला जिसका न० DL-3CCM 2955 था, पिओ से लिप्पा की तरफ जा रही थी। जिसमें चार व्यक्ति सवार थे और सुरज कुमार S/O कृष्ण सेन निवासी लिप्पा व उम्र 30 वर्ष चला रहा था ।जब सुरज कुमार उक्त कार को चलाता हुआ चमरखा मोङ पहुंचा तो वह उक्त कार पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और कार सङक से दाहिने तरफ ढांक से करीब 150 मीटर नीचे जा गिरी घटना की सूचना मिलते ही ग्रामवासियों ने सङक से नीचे नाले में जाकर मौका पर देखा तो कार चालक सुरज कुमार, सनम छेरिंग पुत्र हिरपाल सिंह उम्र 31 वर्ष व जगदीश चन्द पुत्र बुद्ध सागर उम्र 39 वर्ष निवासीगण लिप्पा मौका पर मृत पाए गए। तथा गंगा सेन पुत्र देवी राम निवासी लिप्पा व उम्र 41 वर्ष जख्मी हालत में पाया गया। जिसे मौका से निकालकर ग्रामवासी ने ईलाज के लिए PHC स्किबा ले जाने का प्रयास किया, परन्तु उस की रास्ते में ही मौत हो गई । पुलिस ने अभियोग संख्या 23/20 दिनांक 31/07/20 जेर धारा 279,304 A IPC पंजीकृत किया है। पुलिस जे अनुसारमृतकों का पोस्टमॉर्टम PHC लिप्पा में करवाया जा रहा है।
सूचना मिलते ही मूरंग थाना से एसएचाओ, एआई, मुख्य आरक्षी, घटनास्थल पर पहुंचे। हादसे की पुष्टि एसपी किन्नौर एसआर राणा ने की है। उन्होंने कहा कि चार मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए गए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की छानबीन शुरू कर दी है।