16 पंचायतों के 212 लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित
हिमाचल गृहणी सुविधा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत दाड़लाघाट में 16 पंचायतों के 212 लाभार्थियों को मुफ्त गैस कनेक्शन वितरित किये गए।इंडेन गैस एजेंसी के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में तहसीलदार अर्की संतराम शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।इस मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गुंटा ने सर्वप्रथम मुख्यातिथि एवं विशेष अतिथियों और उपस्थित लोगों का इस कार्यक्रम में स्वागत किया।उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा गरीब परिवारों के लिये इस योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन देने का निर्णय पिछले वर्ष लिया गया था और इस योजना से गरीब परिवार लाभान्वित हो रहे है।इसके बाद तहसीलदार संत राम शर्मा द्वारा सभी लाभार्थियों को गैस कनेक्शन वितरित किये गए।इस अवसर पर उन्होनें उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गृहणी सुविधा योजना प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा गरीब लोगों के लिये वरदान साबित हो रही हैं।
इस दौरान ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला व प्रदेश भाजयुमो कार्यकारिणी सदस्य राकेश गौतम ने भी उपस्थित लोगों को सम्बोधित किया।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर बधाई के पात्र है जिन्होंने ये कल्याणकारी योजना गरीब परिवारों के लिये शुरू की।उन्होंने आगे कहा कि इस योजना से जहां गृहणियों को रसोई घर मे धुंए से निजात मिलेगी वहीं उस धुंए से उत्पन्न होने वाली बीमारियों से भी निजात मिलेगी।इस अवसर पर तहसीलदार अर्की संतराम शर्मा,खाद्य आपूर्ति विभाग के निरीक्षक सुनील कुमार गुंटा,इंडेन गैस एजेंसी के प्रभारी हरीश शर्मा,दाड़लाघाट पंचायत के प्रधान सुरेन्द्र शुक्ला,ओबीसी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह चौधरी,भाजपा नेता राकेश गौतम,जगदीश्वर शुक्ला,नवगांव पंचायत की प्रधान सुनंदा गौतम,बेरल पंचायत के प्रधान श्याम लाल,पंचायत सचिव धनी राम,पुष्पेंद्र शर्मा,पवन शर्मा सहित अन्य पंचायतों के प्रतिनिधि व सभी लाभार्थी परिवार भी उपस्थित रहे ।