देहरा: सकरी से 16 वर्षीय नाबालिग अचानक गायब, पुलिस ने किया ट्रेस
पुलिस थाना हरिपुर के अंतर्गत पड़ते क्षेत्र सकरी में एक 16 वर्षीय नाबालिग युवक के घर से अचानक लापता होने पर मामला थाने में दर्ज किया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार सकरी क्षेत्र के एक व्यक्ति ने थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई है कि उसका बेटा 18 सितंबर को घर से बिना बताए अचानक लापता हो गया है। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी हरिपुर सुशील कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायत मिलने के उपरांत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश के लिए थाना से टीमें गठित कर दी हैं, जो कि युवक की तलाश में जुट गई हैं। वहीं शिकायत मिलने के उपरांत कार्यवाही करते हुए पुलिस ने उक्त युवक को शाहपुर के तहत पड़ते गाँव लेर से ट्रेस किया गया है । हरिपुर पुलिस मामले की गहनता से तफ़्तीष कर रही है।
