16.6 ग्राम चिट्टा व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद,दोषी गिरफ्तार
( words)
हिमाचल प्रदेश पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान लगातार जारी है। वहीं वीरवार रात को लगभग 3 बजे के करीब पुलिस ने जिला सोलन के कुठाड़ में 16.6 ग्राम चिट्टा व इलेक्ट्रॉनिक तराजू बरामद किया है। मामले की पुष्टि करते हुए परवाणू के डीएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि आरोपी की पहचान 29 वर्षीय कनैता के रहने वाले विक्रम सिंह के तौर पर की गई है। अब यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि युवक के पास इतना चिट्टा कहां से पहुंचा।