17 दिसम्बर को धूमधाम से मनाया जाएगा पेंशनर्ज दिवस
( words)
कुनिहार : जिला पेंशनर्ज एवं वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन का इस वर्ष अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस समारोह 17 दिसम्बर 2019 को जिला सोलन के नालागढ़ में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा। उक्त जानकारी जिला अध्यक्ष केडी शर्मा व जिला प्रेस सचिव डीडी कश्यप ने एक प्रेस विज्ञप्ति से देते हुए बताया ,कि अखिल भारतीय पेंशनर्ज दिवस पूरे भारत वर्ष में मनाया जायेगा व जिला स्तरीय पेंशनर्ज दिवस को इस बार नालागढ़ में आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला की सभी इकाइयों को आमंत्रित किया गया है। जिला में करीब 3500 सदस्य है। इस सम्मेलन में पेंशनरों की सभी समस्याओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी।