18 नवम्बर को विद्युत आपूर्ति बाधित
( words)
प्रदेश विद्युत बोर्ड लिमिटिड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 18 नवम्बर, 2019 को आवश्यक रखरखाव कार्य एवं 33/11 केवी उपकेंद्र में उपकरण परीक्षण के दृष्टिगत सोलन शहर एवं इसके आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी बोर्ड के वरिष्ठ अधिशाषी अभियंता अशोक कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि 18 नवम्बर, 2019 केा सपरून, देहूंघाट, बड़ोग, देवठी, कोटलानाला, कथेड़, सलोगड़ा, चंबाघाट एवं आसपास के क्षेत्रों में प्रातः 9.00 बजे से सांय 5.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।