20वें शहीदी दिवस पर निःशुल्क कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन
शहीद रोशन क्लब पपलोल द्वारा रोशन लाल के 20वें शहीदी दिवस पर निःशुल्क कबड्डी टूर्नामेंट करवाया गया। इस एकदिवसीय टूर्नामेंट में 23 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबले में कहलोग की टीम ने दभोटा नालागढ़ की टीम को एक रोमांचक मुकाबले में 2 अंको से हराया। इस टूर्नामेंट में सभी टीमों के लिए प्रवेश शुल्क निःशुल्क रखा गया था। विजेता को 5100 रुपये की धनराशि और ट्रॉफी, उपविजेता को 2500 रुपये ओर ट्रॉफी दी गई। इस अवसर पर नीरज भारद्वाज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और शहीद स्मारक पर माला ओर पुष्प चढ़ा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। नीरज भारद्वाज ने कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित करते है, और इस आयोजन के लिए शहीद रोशन क्लब पपलोल को शुभकामनाये दी। इसी के साथ नीरज भारद्वाज ने गांव के एक जरूरतबन्द परिवार की सहायता के लिए 18000 रुपये की राशि भी दान में दी। क्लब के प्रधान अरुण ठाकुर ने कहा कि नीरज भारद्वाज जैसे लोग समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत है, और उनका जरूरतबन्द परिवार के प्रति सेवाभाव देख कर सभी गांव वासी बहुत खुश है। क्लब के सदस्यों ने सभी टीमों का आभार जताया। इस आयोजन में खेमचन्द, सुनील, नीरज सहगल, विकेश, बबलू रेफ़री के रूप में शामिल रहे। साथ ही क्लब के सदस्य विनोद, मनोज, योगराज, जयप्रकाश, हरनाम, शशि, हर्ष, राहुल, रंजीत, रामलाल मुख्यरूप से मौजूद रहे।