23 सितम्बर को प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में लगेगा विशाल भंडारा
( words)
प्राचीन शिव ताण्डव गुफा कुनिहार में 23 सितम्बर जेष्ठ सोमवार को गुफा विकास समिति व शम्भू परिवार के सौजन्य से विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। समिति के अध्यक्ष राम रतन तनवर व उपाध्यक्ष अमरीश ठाकुर ने बताया कि 22 सितम्बर रविवार से गुफा के अंदर 2 दिवसीय राम चरित मानस कथा आरम्भ होगी।