24 को बेरोज़गारों के लिए खुलेंगे रोज़गार के द्वार
24 नवंबर को श्रम एवं रोजगार विभाग के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग जिला मंडी के खेल मैदान में रोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की लगभग 40 कंपनियां भाग ले रही है। इनमें प्रमुख कंपनियां हैवेल्स इंडिया, लिमिटेड ब्लू स्टार, माइक्रोटेक इंटरनेशनल, बिड़ला टैक्सटाइल्स मिल्स, विप्रो इंटरप्राइजेज आदि शामिल है। इस मेले में इच्छुक उम्मीदवार जो 8वीं,10वीं,12वीं पास, आईटीआई डिप्लोमा होल्डर, स्नातक डिग्री, बी फार्मा, डी फार्मा, ए फार्म तथा स्नातक भाग ले सकते हैं। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष से 45 वर्ष निर्धारित की गई है। सभी इच्छुक उम्मीदवारों से अनुरोध है कि वे 24 नवंबर को सुबह 9:00 बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला थुनाग जिला मंडी के खेल मैदान में शैक्षणिक योग्यता के प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय में पंजीयन संबंधी प्रमाण पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट आकार के फोटो सहित उपस्थित होकर समय पर अपना पंजीकरण करवाएं ताकि उम्मीदवार की पात्रता योग्यता के अनुसार कार्रवाई की जा सके।