253 छात्र-छात्राओं को मुफ्त वर्दियां वितरित
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नवगांव में उप प्रधानाचार्य डॉ. बाबू राम शर्मा ने वर्दी प्रभारी अमर देव शर्मा व हरीश गुप्ता के नेतृत्व में विद्यालय के 253 छात्र-छात्राओं को मुफ्त वर्दियां वितरित की। मुख्यमंत्री वर्दी योजना के अंतर्गत जमा एक एवं जमा दो के 103 छात्रों को एवं अटल स्कूल वर्दी योजना के अंतर्गत छठी से दसवीं के 150 छात्र छात्राओं को वर्दियां वितरित की गई। इस अवसर पर डॉ. बाबूराम ने जानकारी दी कि यह योजना प्रदेश के निर्धन छात्रों के लिए वरदान सिद्ध हुई है और इससे छात्रों में असमानता एवं भेदभाव भी समाप्त हुआ है। अब अभिभावकों को वर्दी खरीदने के लिए परेशानी का सामना नही करना पड़ता है। इस अवसर पर अमरदेव शर्मा, सुरेंद्र प्रसाद, लेख राम ठाकुर, किरण बाला, पूजा शर्मा, रीता शर्मा, हरीश गुप्ता, योगेश गुप्ता, सरिता गुप्ता, दीप कुमार, मीनाक्षी, हेमंत गुप्ता, पंकज, मीरा, पूजा जोशी, रजनीश एवं कार्यालय अधीक्षक जितेंद्र चंदेल सहित सभी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।