रिकांगपिओ : जिला कि 3 बेटियां नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुई चयनित
समर नेगी। रिकांगपिओ
उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने जिला कि 3 बेटियों को नेशनल बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित होने पर दी बधाई। किन्नौर जिला की तीन बेटियों का 5 जुलाई से चेन्नई में होने वाली राष्ट्रीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। जिनमें कशिश (50 किलोग्राम भार वर्ग) और प्रिया (48 किलोग्राम भार वर्ग) तथा सुनिधी (57 किलोग्राम भार वर्ग) शामिल हैं। ये सभी लड़कियां जेएसडब्ल्यू जल विद्युत परियोजना द्वारा जिला में संचलित शिखर बॉक्सिंग प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण ले रही हैं। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने सभी लड़कियों को राष्ट्रीय बॉक्सींग प्रतियोगिता में चयनित होने पर बधाई दी तथा आशा व्यक्त की कि जिला की ये बेटियां राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर जिला सहित प्रदेश का नाम रोशन करेगी।