31 अक्तूबर को सुबाथू व आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित
( words)
हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड सोलन से प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अक्तूबर, 2019 को सुबाथू में ट्रांसफाॅर्मर एवं विद्युत लाईनों का रखरखाव एवं मुरम्मत कार्य किया जाना है। यह जानकारी शनिवार को प्रदेश विद्युत बोर्ड के सहायक अभियंता दिनेश कौंडल ने दी। उन्होंने कहा कि इस कार्य के दृष्टिगत 31 अक्तूबर, 2019 को सुबाथू, थड़ी, रडियाणा, नया नगर, कंडा, कुठाड़, बनलगी, जगजीतनगर, नौटी, खरशी, कक्कड़हट्टी, गम्भर, देलगी, भारती खडियाणा में प्रातः 9.00 बजे से सांय 6.00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। उन्होंने इस अवधि में लोगों से सहयोग की अपील की है।