31 रिक्त पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार 24 सितंबर को
मैसर्ज केरोना रेमेडिज प्राईवेट लिमिटिड जटोली एवं यूटोपिया रिजॉर्ट वाकनाघाट, ज़िला सोलन द्वारा 24 सितंबर, 2019 को ज़िला रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। इस रोजगार मेलें के दौरान कार्यालय सोलन में 31 विभिन्न पदों के लिए कैंपस साक्षात्कार आयोजित किए जाएंगे। यह जानकारी ज़िला रोजगार अधिकारी सोलन गुमान सिंह वर्मा ने दी। गुमान सिंह वर्मा ने कहा कि यह साक्षात्कार स्टीवर्ड (एचएम), मेनेजर असिस्टेंट, मेनेजर(एचएम), होजमेन, कोमी सेकेंड इंडियन तथा रूम अटेन्डेंट पदों के लिए आयोजित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार की आयु 19 से 35 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। इन पदों के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, बी-फार्मा तथा एम.फार्मा निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि यह साक्षात्कार 24 सितंबर, 2019 को प्रातः 10.00 बजे ज़िला रोजगार अधिकारी कार्यालय सोलन में आयोजित किए जाएंगे।