350 मेघावी छात्रों को तीन-तीन हजार रुपये देकर किया सम्मानित
श्रीराम ट्रांसपोर्ट फाइनांस कंपनी ने दाड़लाघाट में 350 मेघावी छात्रों को तीन-तीन हजार रुपये के वजीफे और प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर डीएसपी दाड़लाघाट पूर्ण चंद ठुकराल मुख्यातिथि रहे व कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीटीओ से आये जय देव कौंडल ने की। इस अवसर पर कंपनी के जोनल बिजिनेस हैड प्रवीण राणा, उनके साथ कंपनी के रीजनल बिजिनेस हेड अजय रियाल, रिजिनल कुलेक्सन हेड हर्ष वर्मा, विकास धुलिया, ब्रांच मैनेजर संजय राणा, नरेश कुमार, हरेन्द्र गौतम, विवेक विशेष रूप से उपस्थित रहे। डीएसपी पूर्ण चंद ठुकराल ने कहा कि मेधावी छात्र अच्छी शिक्षा ग्रहण कर समाज के उत्थान के लिए प्रयास करें। प्रवीण राणा बताया कि कंपनी द्वारा प्रत्येक वर्ष मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है।इससे बच्चों में शिक्षा के प्रति भावना बढ़ती है व जरूरतमंद विद्यार्थियों को सहायता मिलती रहे। इस अवसर पर स्कूलों से आये छात्र छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। हाई स्कूल हनुमान बड़ोग के छात्रों द्वारा प्रस्तुत एकांकी बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ को सभी ने खूब सराहा। इस अवसर पर पंचायत समिति सदस्य दाड़लाघाट जगदीश ठाकुर,ग्राम पंचायत दाड़लाघाट के पूर्व उप प्रधान राजेश गुप्ता, हरेन्द्र गौतम, विवेक, मनीष, सन्नी कुमार, निशांत गुप्ता सहित बच्चों के अभिभावक ट्रांसपोर्टर व स्थानीय लोग उपस्थित रहे।