ज्वालामुखी:20 वर्षीय युवक से पकड़ी 3.57 ग्राम हीरोइन
( words)
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत बीती रात ज्वालामुखी पुलिस ने बोहन में नाके के दौरान एक 20 वर्ष युवक जो कि नाहरपुर,डाकघर पताड़कलां, त० करतारपुर, जिला जालंधर,पंजाब से तलाशी के दौरान में 3.57 ग्राम हीरोइन(चिट्टा) बरामद किया है। पुलिस ने मौके पर उपरोक्त युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी ज्वालामुखी चन्द्र पाल ने बताया कि पुलिस ने उक्त युवक के खुलाफ़ मामला दर्ज मर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है किसी भी सूरत में नशे के सौदागरों को बख्शा नहीं जाएगा।
