रिकांगपिओ : मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत 47 मामलों को मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत आज यहां 47 मामलों को स्वीकृति प्रदान की गई। उपायुक्त किन्नौर आबिद हुसैन सादिक की अध्यक्षता में आयोजित मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना की बैठक में जिले से विभिन्न उद्यमों को स्थापित करने के लिए 51 आवेदन प्राप्त हुए थे। बैठक में 47 मामलों को मंजूरी प्रदान की गई। इसके तहत 7 करोड़ 19 लाख रुपये का पूंजी निवेश होगा तथा लगभग 60 युवाओं को रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे।
उपायुक्त आबिद हुसैन सादिक ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं को स्वरोजगार प्रदान करने के लिए महत्वकांक्षी मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना आरंभ की गई है। उन्होंने जिले के युवाओं से आग्रह किया कि वे मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना के तहत उद्यम स्थापित करने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि किन्नौर जिला में पर्यटन की आपार संभावनाएं हैं तथा युवाओं को हट व कैंम्पिंग साईट स्थापित करने के लिए आगे आना चाहिए जिससे जहां वे स्वयं स्वरोजगार प्राप्त करने में सफल होंगे वहीं अन्य को भी रोजगार प्रदान करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि योजना के तहत उद्यम स्थापित करने के लिए पुरूषों को लागत पर 30 प्रतिशत व महिलाओं को लागत पर 35 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। आज स्वीकृत मामलों में होटल, रैस्तरां ईकाई, लघु माल वाहक, माल वाहक बोलेरो कैम्पर, गॉरमेन्टज ईकाई, बेकरी, कैफे, डेली नीडज ईकाई, स्टील फैबरीकेशन एवं वैलडिंग ईकाई, व्हीकल रिपेयर सर्विस, डैंटल क्लीनिक, जे.सी.बी, ऑटो वर्कशॉप, डंैटल क्लीनिक ईकाई शामिल हैं। बैठक की कार्यवाही का संचालन जिला उद्योग केंद्र के महां प्रबंधक जेआर अभिलाषी ने किया। बैठक में उपनिदेशक एवं परियोजना अधिकारी ग्रामीण विकास अभिकरण जयवंती ठाकुर, लीड बैंक के महा प्रबंधक केवल कृष्ण कलसी, जिला कृषि अधिकारी डॉ. ओम प्रकाश, उपनिदेशक पशुपालन डॉ. अशोक सेनी व अन्य उपस्थित थे।