50 का हुआ दि बघाट अर्बन कॉपरेटिव बैंक
हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि वित्तीय संस्थानों के लिए विश्वसनीयता सबसे महत्वपूर्ण है और यह सुनिश्चित बनाया जाना चाहिए कि दि बघाट अर्बन कॉपरेटिव बैंक लिमिटिड सोलन पूर्व की भांति भविष्य में भी विश्वसनीयता एवं बेहतर सुविधाओं के मामले में लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरे। डॉ. बिंदल दि बघाट अर्बन कॉपरेटिव बैंक लिमिटिड सोलन के स्वर्ण जयंती समारोह को बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने इस अवसर पर बैंक के उन सभी दिवंगत संस्थापक सदस्यों, दिवंगत पूर्व अध्यक्षों एवं बैंक से जुड़े अन्य दिवंगत सदस्यों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की जिनकी मेहनत से आज बैंक इस मुकाम तक पहुंचा है। डॉ. बिंदल ने कहा कि वित्तीय संस्थानों में निवेश सर्वप्रथम विश्वसनीयता के आधार पर ही होता है। उन्होंने आशा जताई कि बघाट बैंक न केवल अपनी साख को सर्वोच्च अधिमान देगा अपितु यह सुनिश्चित करेगा कि भविष्य में बैंक सहकारी क्षेत्र का श्रेष्ठ बैंक बनकर उभरे। उन्होंने बैंक के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर बघाट बैंक के संस्थापक सदस्यों, पूर्व अध्यक्षों, निदेशक मंडलों, वर्तमान निदेशक मंडल एवं सभी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा सोलन निवासियों को बधाई दी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करने में सहकारी आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी आंदोलन की सफलता के लिए इसकी निरंतरता बनाए रखना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि सफलता के साथ सहकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने के लिए निरंतर कार्यरत रहना चाहिए। हिमाचल प्रदेश देश में सहकारी आंदोलन का जनक है किन्तु वर्तमान में इस क्षेत्र में हमें और अधिक समर्पण के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि हिमाचल को सहकारी क्षेत्र में गुजरात से सीखना होगा।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि देश के संपूर्ण विकास के लिए वित्तीय संस्थानों की सफलता के साथ-साथ प्रत्येक स्तर पर स्वच्छता सुनिश्चित करना और जल का संरक्षण आवश्यक है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अपने परिवेश, प्रदेश एवं देश को स्वच्छ रखें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता का आरंभ हमें स्वयं से करना होगा और प्रत्येक व्यक्ति को इस आंदोलन में सहभागी बनाना होगा। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रत्येक व्यक्ति महत्वाकांक्षी जलशक्ति अभियान को समझे और जल संरक्षण को दिनचर्या का अभिन्न अंग बनाए। उन्होंने कहा कि यदि हमने वर्षा जल संग्रहण के साथ-साथ अन्य माध्यमों से जल का संचयन नहीं किया तो भविष्य में भयंकर कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है।
उन्होंने इस अवसर पर बैंक के संस्थापक सदस्यों, सर्वश्री नागर मल गोयल, हेमराज गोयल, ओपी वर्मा एवं एसएन कपूर, पूर्व अध्यक्षों, वर्तमान अध्यक्ष, पूर्व कर्मचारियों को सम्मानित भी किया। डॉ. बिंदल ने इस अवसर पर दि बघाट अर्बन कॉपरेटिव बैंक की स्मारिका का विमोचन भी किया। प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया ने बघाट बैंक की स्वर्ण जयंती पर सभी को बधाई देते हुए आशा जताई कि शीघ्र ही बघाट बैंक प्रदेश के सभी जिलों में अपनी शाखाएं स्थापित करेगा।
शिमला लोकसभा क्षेत्र के पूर्व सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में कार्यरत बैंक नागरिकों को विश्वसनीय वित्तीय सेवाएं देने का साधन बनकर उभरे हैं।
बैंक के अध्यक्ष पवन गुप्ता ने सभी का स्वागत करते हुए कहा कि 7 सितंबर, 1970 को 21 संस्थापक सदस्यों ने 51 हजार रुपये की पूंजी के साथ इस बैंक को आरंभ किया था। बैंक की स्थापना का उद्देश्य सोलन के लोगों को आर्थिक एवं सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना था। उन्होंने कहा कि आज बैंक की कार्य पूंजी 8 अरब रुपए से अधिक है और बैंक अपने उपभोक्ताओं को श्रेष्ठ आधुनिक सेवाएं प्रदान कर रहा है।
इस अवसर पर प्रदेश खादी बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम गुलेरिया, पूर्व सांसद प्रो. वीरेंद्र कश्यप, भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रश्मि धर सूद, प्रदेश भाजपा प्रवक्ता रितु सेठी, नगर परिषद सोलन की उपाध्यक्ष मीरा आनंद, जिला परिषद सदस्य शीला, भाजपा मंडल सोलन के अध्यक्ष रविंद्र परिहार, महामंत्री मदन ठाकुर, जोगिंद्रा केंद्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष विजय सिंह ठाकुर, डॉ. वाईएस परमार बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. परविंदर कौशल, जिला भाजपा महामंत्री नरेंद्र ठाकुर, सोलन भाजपा मंडल सचिव सुनील ठाकुर, व्यापार मंडल सोलन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, भाजयुमो के जिलाध्यक्ष भरत साहनी, आढ़ती एसोसिएशन सोलन के पदम पुंडीर, ग्राम पंचायत शामती के प्रधान संजीव सूद, भाजपा मंडल के सचिव चंद्रकांत शर्मा, भाजयुमो के रोहित भारद्वाज, बघाट बैंक के पूर्व अध्यक्ष अरूण शर्मा, बघाट बैंक के संस्थापक सदस्य, पूर्व निदेशक, निदेशक मंडल के पूर्व एवं वर्तमान सदस्य, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी विवेक चंदेल, सहायक पंजीयक सहकारी सभाएं नीरज सूद एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
.0.