59 वर्ष की उम्र में किया जा रहा है नियमित
( words)
सरकारी नौकरी मिलने पर लोग खुश होते हैं लेकिन सोलन ज़िला के घणागुघाट डाक विभाग में कार्य करने वाले संतराम अपनी सरकारी सेवा नियमित होने पर खुश नहीं है। संतराम का कहना है कि उसे डाक विभाग में कार्य करते 38 से 39 वर्ष हो गए। समय रहते विभाग का ध्यान इस ओर नहीं गया, अब 59 वर्ष की उम्र में उन्हें नियमित किया जा रहा है और कुछ महीनों बाद उन्हें सेवानिवृत्त कर दिया जाएगा। इस तरह न तो उन्हें पेंशन मिलेगी और न ही अन्य कोई लाभ दिया जाएगा। उन्होंने फिलहाल अपनी नियुक्ति का बहिष्कार पत्र विभाग को भेज दिया है।