6 महीने तक नवजात शिशु के लिए स्तनपान ज़रूरी
बाल विकास परियोजना अर्की की ओर से ग्राम पंचायत देवरा के आंगनबाड़ी केंद्र मंज्याट में गोद भराई पोषण अभियान के तहत एक कार्यक्रम आयोजित किया । इस कार्यक्रम में विभाग की ओर से वृत पर्यवेक्षिका तारा देवी पंवर ने अपनी उपस्थिति दर्ज की । इस मौके पर काजल व हिना की गोद भराई की रस्म पहाड़ी गीतों के साथ पूर्ण की गई । तारा देवी पंवर ने उपस्थित महिलाओं को विभाग द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकरी दी । उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं को खानपान का विशेष ध्यान रखना चाहिए,वहीं जब बच्चा पैदा हो जाये तो उसे 6 माह तक केवल माँ का ही स्तनपान करवाना चाहिए । इस मौके पर वार्ड सदस्य सन्तोष देवी,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कविता, सहायिका मंजू,महिला मंडल मंज्याट की प्रधान उषा ठाकुर,कांता देवी,प्रेमलता व रीता सहित अन्य महिलाये मौजूद रही ।