डाडा सीबा स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ 7 दिवसीय NSS कैंप आयोजित
** शिविर मे कुल 62 स्वंयसेवी ले रहे है भाग
जसवां:परागपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत पीएम बाबा काशीराम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डाडा सीबा में मंगलवार को सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम व नशे के खिलाफ शपथ दिलाते हुए सात दिवसीय एनएसएस शिविर का शुभारंभ हो गया। स्कूल प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार की अध्यक्षता मे आयोजित हुए इस एनएसएस शिविर मे बतौर चीफ गेस्ट कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने शिरकत की। कार्यक्रम अधिकारी अशवनी सपेहिया , महिला अधिकारी देवना भारती ने जानकारी देते हुए कहा कि इस एनएसएस शिविर मे कुल 62 स्वंयसेवी छात्र छात्राएँ भाग ले रहे है जिसमे 32 लड़कियां व 30 बंलटियर छात्र भाग ले रहे है। इस मौके पर स्कूल प्रधानाचार्य सुदर्शन कुमार व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी अशवनी सपेहिया ने मुख्य अतिथियों का जोरदार स्वागत किया तो बही चीफ गेस्ट कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष ठाकुर सुरेन्द्र सिंह मनकोटिया ने बंलटियर छात्रो के नशे के खिलाफ शपथ दिलाते हुए उन्हें ऐसे प्रदार्थो से दूर रहने की सलाह दी । वही कार्यक्रम के पहले दिन 62 बंलटियर छात्र छात्राओं ने जहां सुबह वहां इलाके भर मे प्रभात फेरी निकाल कर दिनचर्या की शुरुआत की और इसके पश्चात स्कूल कैम्पस के आस-पास बिखरा कूडा कर्कट ठीकाने लगाया ।