देहरा डाक मण्डल में हुआ बैठक का आयोजन
-विभिन्न योजनाओं के सफल कार्यान्वयन और उनके व्यापक लाभ पर हुई चर्चा
डाक विभाग देहरा डाक मण्डल में बलबीर चंद अधीक्षक डाकघर और राज कुमार निरीक्षक डाक, देहरा उप मण्डल की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें डाक जीवन बीमा और ग्रामीण डाक जीवन बीमा योजनाओं की समीक्षा की गई। इस बैठक में अंकुश कुमार डाक जीवन बीमा डेवलपमेंट ऑफिसर व अन्य कर्मचारियों की उपस्थिति में इन योजनाओं के सफल कार्यान्वयन और उनके व्यापक लाभ पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान, अधिकारियों व कर्मचारियों ने योजना के विभिन्न पहलुओं और उसके लाभकारी प्रभावों पर विस्तृत चर्चा की। इन योजनाओं के अंतर्गत डायरेक्ट एजेंटों (अभिकर्ताओं) की भूमिका और उनकी भागीदारी पर विशेष ध्यान दिया गया। इस चर्चा के परिणामस्वरूप, डायरेक्ट एजेंट (अभिकर्ता) नियोजन के लिए एक नई अधिसूचना जारी की गई है। इस अधिसूचना के तहत, डायरेक्ट एजेंटों को योजनाओं की जानकारी प्रसारित करने, ग्राहकों से सीधा संपर्क स्थापित करने और उनकी सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए अधिक अधिकार और संसाधन प्रदान किए जाएंगे। अधिकारियों ने यह भी सुनिश्चित किया कि सभी नियुक्त डायरेक्ट एजेंटों (अभिकर्ताओं) को आवश्यक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा, ताकि वे योजनाओं को प्रभावी रूप से लागू कर सकें और ग्राहकों को उचित सहायता प्रदान कर सकें। इस पहल से न केवल ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में बीमा कवरेज में वृद्धि होगी बल्कि आर्थिक सुरक्षा भी सुनिश्चित की जाएगी। यह देहरा डाक मण्डल के अंतर्गत सभी नागरिकों के लिए फायदेमंद साबित होगा और बीमा योजनाओं की पहुँच को बेहतर बनाएगा। डायरेक्ट एजेंट (अभिकर्ता) के आवेदन हेतु आप अधीक्षक डाकघर के कार्यालय या दूरभाष न. 01970-233148 पर संपर्क कर सकते है आवेदन के लिए अंतिम तिथि 17.09.2024 निर्धारित की है।