भरमौर के खड़ामुख में खुलेगी "सब्जी मंडी", किसानों-बागवानों को मिलेगा लाभ

भरमौर जिला परिषद किलोड वार्ड के प्रतिनिधि एवं APMC चंबा के अध्यक्ष ललित ठाकुर ने खड़ामुख में सब्जी मंडी शुरू किए जाने की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि भरमौर और होली के बीच स्थित HPMC की खड़ामुख बिल्डिंग की ऊपरी मंजिल, जो कई वर्षों से खाली पड़ी थी, अब किसानों और बागवानों के हित में उपयोग की जाएगी। यह मंज़िल उपायुक्त चंबा और ADM भरमौर के सहयोग से HPMC द्वारा APMC चंबा को सौंप दी गई है।
ललित ठाकुर ने कहा कि भवन की मरम्मत के बाद इसे "सब्जी मंडी" के रूप में चालू कर दिया जाएगा, जिससे स्थानीय किसान-बागवान अपने उत्पाद, जैसे सब्जियां, सेब इत्यादि, स्थानीय स्तर पर उचित दामों पर बेच सकेंगे। इससे न सिर्फ़ उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी बल्कि उन्हें उत्पाद बेचने के लिए अन्य जगहों पर भटकना भी नहीं पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि यह मांग लंबे समय से उठ रही थी और मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में अब पूरी होने जा रही है। ललित ठाकुर ने मुख्यमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि बतौर APMC अध्यक्ष उन्हें जो ज़िम्मेदारी मिली है, उसका उपयोग वह जनता की सेवा और विकास कार्यों के लिए कर रहे हैं। इस अवसर पर APMC चंबा की टीम, तहसीलदार होली, RM HPMC और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।