ABVP मंडी ने विधायक अनिल शर्मा को सौंपा ज्ञापन
बुधवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मंडी द्वारा इकाई अध्यक्ष गौरव अत्री की मौजूदगी में मंडी के स्थानीय विधायक अनिल शर्मा को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें विद्यार्थी परिषद की मुख्य मांगे-
1. केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्थाई परिसर का जल्द निर्माण हो
2. क्लस्टर विश्वविद्यालय हिमाचल प्रदेश व तकनीकी विश्वविद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति जल्द हो।
3. छात्र संघ चुनाव बहाल किय जाए।
4. निजी विश्वविद्यालय में छात्रों में शोषण बंद हो।
5. S.T./S.C.छात्रों की स्कॉलरशिप जल्द जारी की जाए।
6. जेबीटी कमिशन में जेबीटी छात्राओं को प्राथमिकता दी जाए।
इत्यादि मांगो को लेकर आज विद्यार्थी परिषद् ने ज्ञापन सौंपा। इस दौरान इकाई अध्यक्ष गौरव अत्री, जिला संयोजक दिक्षित, इकाई सह सचिव विशाल, नगर सह मंत्री खेमू भारती, राष्ट्रीय कला मंच जिला संयोजक मालवी, व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।