आदित्य शुक्ला बनेगा केमिकल इंजीनियर, IIT हमीरपुर के लिए हुआ चयन
धर्मपुर, मंडी। उपमंडल मुख्यालय पर स्थित राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरकाघाट के विद्यार्थी आदित्य शुक्ला का चयन अखिल भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान हमीरपुर में केमिकल इंजिनीरिंग की अग्रिम पढाई करने के लिए हुआ है।
स्कूल के प्रधानाचार्य अश्वनी शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि आदित्य का नाम हाल में ही हुई प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की टॉप टेन मेरिट सूची में भी आया है तथा वह अपनी कक्षा में भी जमा एक तक की परीक्षा में पहले स्थान पर ही रहा है। उन्होंने बताया कि आदित्य शुक्ला न केवल पढ़ाई-लिखाई में प्रथम स्थान पर है अपितु वह स्कूल स्तर पर प्रादेशिक खेलों की प्रतिस्पर्धा में भी भाग लेता रहा है।
आदित्य शुक्ला के पिता श्यामलाल शुक्ला राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मोरला में अर्थशास्त्र के प्रवक्ता हैं और माता गृहणी हैं।
अपनी पढ़ाई के बारे में बात करते हुए आदित्य ने बताया कि वह प्रतिदिन 8 से 9 घण्टे पढ़ाई करता रहा है और उसने कभी भी इस दौरान अपनी मेहनत से मन नहीं हटाया है। उसने बताया कि वह बीटेक इंजीनियर बनने के बाद एमटेक करेगा और उसके बाद भारतीय वायुसेना में जाकर फाइटर प्लेन उड़ाना चाहता है।
आदित्य शुक्ला की इस उपलब्धि पर स्कूल के रसायन विज्ञान के प्रवक्ता अश्विनी शर्मा, सुशील बन्याल, गगन गुप्ता और भारत भूषण प्रवक्ताओं ने बधाई देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।