कुनिहार विकास सभा के बाद नगर पंचायत के विरोध में कोठी विकास सभा भी कूदी
** सभा ने बैठक कर किया कड़ा विरोध
कुनिहार को नगर पंचायत बनाने के विरोध में कुनिहार विकास सभा के बाद अब कोठी विकास सभा भी कूद गई है। गौर रहे कि शनिवार को जैसे ही कुनिहार क्षेत्र के लोगों को कुनिहार को नगर पंचायत बनाए जाने का पता चला तो कुनिहार विकास सभा सहित अन्य संस्थाओं सहित क्षेत्र की तीनो पंचायतों कोठी ,हाटकोट व कुनिहार के लोगों ने लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में इक्कठे होकर एक बैठक कर नगर पंचायत बनाने का कड़ा विरोध किया ।इसी कड़ी में आज रविवार को कोठी विकास सभा व बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ की बैठक सन्तराम ठाकुर की अध्यक्षता में कोठी गांव में आयाजित की गई। बैठक में कुनिहार में प्रस्तावित नगर पंचायत बनाने के मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया गया। सभा के महासचिव रतन तनवर ने बताया कि बैठक में सभी उपस्थित जनों ने सरकार तथा कुछ निहित स्वार्थी तत्वो द्वारा किए जा रहे प्रयास की एक सुर में भत्सर्ना की तथा तीनो पंचायतो को बांटने का षडयंत्र करार दिया। कुनिहार क्षेत्र के सभी कृषकों व पशु पालको को ग्रामीण क्षेत्र मे मिलने वाले समस्त लाभों से वंचित करने की साजिश बताया । बैठक मे सरकार से आग्रह किया गया कि इस ग्रामिण क्षेत्र में तीनों पंचायतो को यथास्थिति बनाए रहने दिया जाए तथा प्रस्तावित कुनिहार नगर पंचायत के मुद्दे को उछालने से पहले ही समाप्त कर दिया जाए। बैठक में यह भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि यदि सरकार कुनिहार में नगर पंचायत बनाने को कृतसंकल्प ही है तो मेन बाजार की सीमा पर स्थित विकास सभा के कार्यक्षेत्र के कोठी पंचायत के रेवेन्यु गांवो कोठी प्रथम, कोठी द्वितिय, पुलहाड़ा ,तनसोला व तलोछ को प्रस्तावित नगर पंचायत में नहीं मिलाया जाना चाहिए तथा हमारे गाँवो को वर्तमान कोठी पंचायत में ही रहने दिया जाए । यदि सरकार इन गांवों को प्रस्तावित नगर पंचायत में मिलाने का प्रयास करेगी तो गांववासियो को इसके विरोध में सड़कों पर उतरने को मजबुर होना पड़ेगा तथा गांववासी अपने अधिकारों की रक्षा के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को बाध्य होगे।