धर्मशाला: पर्यटक नगरी त्रियुंड में बर्फबारी के बाद धूप से चांदी की तरह खिली वादियां
धर्मशाला (सुनील समियाल)। पर्यटक नगरी त्रियुंड में बर्फबारी के बाद धौलाधार की पहाड़ियां धूप से चांदी की तरह खिलीहुई है। धर्मशाला सहित अन्य क्षेत्रों में पिछले कुछ दिनों दिन से रही त्रियुंड और धौलाधार में बर्फबारी और बारिश के बाद मंगलवार को दिन का मौसम साफ हो गया। इससे बर्फ से लदी पहाड़ियां धूप खिलने के बाद चमकने लगी। मौसम होने के बाद पर्यटक और स्थानीय लोगों बाहर निकले और धूप में बर्फ का आनंद लिया। मैक्लोडगंज और जिला कांगड़ा के आस-पास के क्षेत्र में भी लोग धूप का आनंद लेते हुए दिखाई दिए। बता दें कि पुरे कांगड़ा जिला में पिछले कुछ दिनों तक बर्फबारी और बारिश हुई इसके चलते जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया था। जिसके चलते पर्यटक स्थल नड्डी और मैक्लोडगंज में यातायात भी प्रभावित हुआ, लेकिन अब मंगलवार सुबह से मौसम साफ हो गया है। पर्यटन नगरी धर्मशाला समेत अन्य इलाकों में पर्यटक भी बर्फ का आनंद लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।
