कुनिहार में सभी घरेलू व होटल उपभोक्ता 31 अक्तूबर तक करवा लें अपने विद्युत मीटर की केवाईसी
विद्युत उपमंडल कुनिहार के अंतर्गत आने वाले उपभोक्ताओं के विद्युत मीटर अब केवाईसी से लिंक किए जा रहे हैं, जिसके लिए विभाग ने इसकी अंतिम तिथि 31अक्तूबर रखी है। जानकारी देते हुए इंजीनियर मोहिंदर सिंह चौधरी सहायक अभियंता विद्युत उपखंड एचपीएसईबीएल ने बताया कि विद्युत उपमंडल कुनिहार के अंतर्गत आने वाले सभी घरेलू एवं होटल उपभोक्ताओं से अपील की जाती है कि विद्युत विभाग द्वारा विद्युत मीटर खाता संख्या (consumer id) को उनके आधार कार्ड (KYC) से लिंक करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जिसकी अंतिम तिथि 31.10.2024 है। उन्होंने बताया कि केवाईसी करवाने के लिए उपभोक्ताओं के पास आधार कार्ड, राशन कार्ड ,कोई भी नया/पुराना विद्युत बिल जैसे आवश्यक दस्तावेज होने चाहिए तथा केवाईसी करवाने के दौरान उन्हें अपना मोबाइल भी अपने पास रखना होगा, जो मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक हो। उन्होंने कहा कि यदि कोई उपभोक्ता केवाईसी करवाने में सहयोग नहीं करता है या केवाईसी नहीं करवाना चाहता है, तो वह उपभोक्ता भविष्य में विद्युत बिलों में मिलने वाली सुविधाओं से वंचित रह सकता है, जिसके लिए वह उपभोक्ता स्वयं जिम्मेदार होगा। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से 31अक्तूबर तक अपने विद्युत मीटर की केवाईसी करवाने में सहयोग की अपील की है।