पालमपुर : घर की जिम्मेदारी के साथ-साथ समाज सेवा में भी याेगदान दे रहीं महिलाएं-इंदु गोस्वामी
![Along with the responsibility of the household, women are giving contribution in social service](https://firstverdict.com/resource/images/news/image23799.jpg)
इनरव्हील क्लब की सीमा शर्मा अध्यक्ष तथा आभा पीटर बनी सचिव
प्रतिमा राणा। पालमपुर
क्षेत्र की अग्रणी महिला समाजसेवी संस्था इन्नरव्हील क्लब ने शुक्रवार को होटल ब्लिस में पद स्थापना समारोह मनाया। समारोह में राज्य सभा सांसद इंदु गोस्वामी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुई तथा हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष की पत्नी शर्मिला परमार विशेष अतिथि के रुप में विराजमान थी। इस अवसर पर इनरव्हील जिला 307 की पूर्व चेयरमैन चंद्र कँवल जीत बतौर इंस्टालेशन ऑफिसर मौजूद हुईं। समारोह में इनरव्हील जिला 307 की पूर्व चेयरमैन रजनी नेगी की विशेष उपस्थिति में इंस्टालेशन आफिसर चंद्र कमलजीत ने सीमा शर्मा को अध्यक्ष तथा आभा पीटर को सचिव के पद पर स्थापित किया। नई कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष शमा साहनी, आईएसओ पूनम सूद, एडिटर रजनी सुरियाल, कोषाध्यक्ष बंदना शर्मा को चुना गया। मुख्यातिथि सांसद इंदु गोस्वामी ने कहा कि आज हर घरेलू और कामकाजी महिला अपने घर को संबारने और संभालने के अलावा समाज सेवा में जो अपना योगदान दे रहीं है, वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार में नारी शक्ति को हर क्षेत्र में सम्मान मिला है, जिस कारण देश के हर कार्य में नारी शक्ति अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रही है।
इंदु गोस्वामी ने कहा कि आज किसी के घर दूसरी लड़की पैदा हो, तो उसे जश्न के रूप में मनाना चाहिए, जिसमें इनरव्हील क्लब अपनी एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकती है। अपने सामाजिक जज्वे के कारण दूसरी बार नियुक्त हुई क्लब की अध्यक्षा सीमा शर्मा ने कहा कि बह समाजसेवा में नारी शक्ति को जोड़कर एक नया मुकाम हासिल करेंगी, जिसके लिए सभी सदस्यों का सहयोग आवश्यक है। इस मौके पर इनरव्हील क्लव की पूर्व अध्यक्ष शमा साहनी, अनु गोयल, किरण शर्मा, अनिता सूद, नीरजा कटोच, प्रोमिला नारंग, अनिता कपूर के साथ इनरव्हील क्लब के अन्य सदस्य, रोटरी क्लब के सदस्य, गणमान्य लोगो में शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा के पिता जीएल बत्रा, डॉ. सुषमा सूद, डॉ. विनय महाजन, पीडीजी सुनील नागपाल, रोटरी अध्यक्ष विकास वासुदेवा, पर्यटन प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष विनय शर्मा, सुदर्शन वासुदेवा, मनोज रतन व गायक धीरज शर्मा इत्यादि मौजूद रहे। समारोह में मुख्यातिथि के हाथों क्लब द्वारा गोद लिए तीन परिवारों को राशन, अन्य जरूरत मंद परिवारों को चार सिलाई मशीने तथा तीन लड़कियों को शिक्षा हेतु वितीय सहायता प्रदान की गई।
इनरव्हील क्लब के साथ जुड़े ये नए सदस्य
निधि सूद, मीनू सूद, मधु नेगी, डॉ. कल्पना महाजन, सुषमा बालिया, सीमा चंदेल, कुसुम राणा, नेवी ठाकुर, फूल माला, प्रवेश वर्मा, शशि चौधरी, रोमा चौहान, शैलजा भोरा व उदय लक्ष्मी आदि नए सदस्य क्लब के साथ जूड़ें हैं।