खुंडिया: लाहडू के अमित कुमार को मिला शौर्य चक्र, गांव में ख़ुशी की लहर
ज्वालामुखी विधानसभा के तहत पड़ते ग्राम पंचायत देहरु के तहत गाँव लाहडू के निवासी अमित कुमार सुपुत्र केवल सिंह राणा ने समस्त क्षेत्र का नाम रोशन किया है। सोमवार को अमित कुमार को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा बेहतरीन सेवाओ को शौर्य चक्र से नवाजा गया । आपको बता दें अमित सिंह राणा एलएमी को ऑपरेशन रक्षक के लिए जम्मू और कश्मीर में तैनात किया गया था जहां जिन्होंने कई ऑपरेशनओं में भाग लिया 20- 21 सितंबर को अमित कुमार एक कोरडॉन और खोजी ऑपरेशन में 14आर आर के साथ ऑपरेशन शोक बाबा में शामिल थे जहां आतंकवादियों को शोक बाबा नामक गांव के एक घर में घेरा गया था आतंकवादी गौशाला में सुरक्षित छिपे बैठे थे इस दौरान अमित कुमार एवम उनकी टीम ने निडरता से आगे बढ़ी बाकी के मार्कोस द्वारा दिए गए कवर पाए में आपने तेजी से स्थिति के अनुकूल गौशाला में आईईडी रख दिया आतंकवादियों ने अमित कुमार एवम उनकी टीम पर गोलियां दागी । उत्कृष्ट युद्ध कौशल का प्रदर्शन करते हुए बहादुरी के साथ गौशाला को उड़ा दिया और तीन आतंकवादियों का सफाया कर दिया। ज्वालामुखी के विधायक रमेश धवाला ,पूर्व विधायक संजय रत्न,पूर्व प्रधान व कुलवंत सिंह, कुलदीप सिंह, रणबीर सिंह, मीना राणा पृथ्वी सिंह, बलदेव सिंह, रणबीर सिंह, कमलेश कुमार, किसान मोर्चा जिला देहरा. महामंत्री संजय राणा पीहडी गलोटी प्रधान बिक्रम सिंह उपप्रधान सुरजीत सिंह, पंचायत समिति उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह,अनिल कौशल सहित अन्य ने अमित कुमार एवम उनके परिवार को इस उपलब्धि के बधाई दी है।
