बाबा कांशी राम कॉलेज डाडा सीबा में वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बाबा कांशी राम राजकीय महाविद्यालय डाडा सीबा में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्य अतिथि कामगार एवं कर्मचारी कल्याण बोर्ड के पूर्वउपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह मनकोटिया ने की। महाविद्यालय के कार्यवाहक प्राचार्य जितेंद्र कुमार ने मुख्य अतिथि का और उनके साथ आए अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। मुख्यातिथि सुरेंद्र मनकोटिया ने खिलाड़ियों को खेलो को खेल की भावना से खेलने की शपथ दिला कर इस वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान विभिन प्रतियोगिताएं जैसे 100,200, 400 तथा 800 मीटर की बॉयज और गर्ल्स की दौड़ो, ऊंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक इत्यादि करवाई गई।
इस दौरान पुरुष वर्ग में बेस्ट एथलीट विशाल शर्मा कला संकाय तृतीय वर्ष और महिला वर्ग में पलक कुमारी कला संकाय तृतीय वर्ष रहे। वही 100 मीटर दौड़ में विशाल शर्मा सचिन सहोत्रा और रेहान प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। महिला वर्ग में प्रथम पलक कुमारी द्वितीय प्रीति ठाकुर तृतीया आरती रहे। वही 200 मीटर में पुरुष वर्ग में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पुरुष वर्ग में विशाल सचिन और अमित ने झटका और वही महिला वर्ग में पलक कुमारी शगुन और पलक ने हासिल किया। ऊंची कूद में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान क्रमशः रितेश विशाल और राजीव ने और वही छात्राओं में पलक प्रीति और सेजल ने हासिल किया। इस दौरान शतरंज की प्रतियोगिता भी आयोजित की गई, जिसमें प्रथम स्थान तनिका द्वितीय सिमरन और तृतीय मन्नत शर्मा ने हासिल किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि सुरेंद्र मनकोटिया ने प्रतिभागियों को खेलो को जीवन में अपनाने, देश के निर्माण में विशेष योगदान देने ब सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर जसवा़ प्रागपुर पूर्व ब्लाक अध्यक्ष कुशल स्पेहिया, व्यापार मंडल डाडा सिबा के प्रधान राजिंदर गोगा उप प्रधान ग्राम पंचायत डाडा सिबा परमेश्वरी दास, दंगल कमेटी के प्रधान रितेश शर्मा रंजीत परमार अजय कुमार जितेंद्र सिंह इत्यादि तथा महाविद्याल से प्रो. दविंदर खेम चंद शीतल पलक ओर सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष अंजना उपस्थित रहे।