अप्पर परागपुर के अशोक कुमार गत 8 दिनों से रहस्यपूर्ण परिस्थितियों से लापता
( words)
गांव अप्पर परागपुर के 49 वर्षीय बुजुर्ग अशोक कुमार गत 2 सितम्बर से अचानक रहस्यपूर्ण परिस्थितियों से लापता है । आठ दिन बाद भी उसका कोई अहम सुराग न मिलने पर अब पीडित परिवार ने पुलिस थाना देहरा मे अशोक कुमार की गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई है । पीडित परिवार ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए कहा कि अशोक कुमार विगत कुछ समय से मानसिक रूप से बिमार चल रहे थे और यह गत 2 सितम्बर को बिना बताए अचानक घर से लापता हो गये थे जिन्हे हमने हर जगह ढूँढ़ा लेकिन कही भी उनका कोई अहम सुराग नही लग पाया है अगर किसी सज्जन को इनका पता चले तो बह पीडित परिवार को 8894559983 या पुलिस थाना देहरा मे 01970 33110 पर सम्पर्क कर सकता है।