ज्वालामुखी के क्षेत्र मझीण में जल्द से जल्द स्थापित हो एटीएम: विकास धीमान
ज्वालामुखी उपमंडल के तहत मझीण क्षेत्र जहाँ तीन बैंक हैं पर एक भी एटीएम आज दिन तक स्थापित नहीं है। मझीण में स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, काँगड़ा कोऑपरेटिव बैंक और हिमाचल ग्रामीण बैंक को मिला कर कुल तीन बैंक है पर एटीएम की सुविधा किसी बैंक की भी नहीं है। विकास धीमान ने बताया कि क्षेत्र ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र के मुख्य व्यापारिक केंद्रों में से एक है। यहां खरीदारी के लिए बहुत बड़ी मार्किट है लेकिन एटीएम का न होना यहाँ के स्थानीय लोगों और व्यापारियों के लिए बहुत बड़ी मुश्किल बन गया है । नकदी के लिए या तो हमें बैंक या फिर एटीएम के लिए नादौन जाना पड़ता है। विकास धीमान ने बताया कि नकदी निकालने गए लोग नादौन में ही अपना सामान खरीद लेते हैं जिसके फल स्वरूप यहाँ के व्यापारी को नुक्सान होता है। विकास धीमान ने बताया कि आज की तारिक में हर किसी का खता बैंक में है और बैंक एटीएम कार्ड मेंटिनेंस के नाम पर वार्षिक फीस भी लेता है लेकिन एटीएम की सुविधा उपलब्ध नहीं करवा रहा । विकास धीमान ने सवाल उठाया है कि जब तक एटीएम नहीं लग जाता मझीण के खाता धारकों से एटीएम कार्ड फीस नहीं ली जानी चाहिए। विकास धीमान ने स्थानीय बैंक प्रतिनिधियों से भी अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द यहां एटीएम स्थापित किए जाए ताकी स्थानीय जनता को कुछ राहत मिले।