मां शूलिनी मेले के लिए11 जून से होंगे ऑडिशन, इस लिंक से करे आवेदन
( words)

राज्य स्तरीय मां शूलिनी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में कलाकारों के ऑडिशन 11 जून से 14 जून तक आयोजित किए जाएंगे। यह ऑडिशन ऐतिहासिक ठोडो मैदान के साथ स्थित गीता आदर्श विद्यालय के सभागार में होंगे। ऑडिशन प्रातः 11.00 बजे से सांय 03.30 बजे तक आयोजित किए जाएंगे। ऑडिशन के लिए सभी कलाकारों को ऑनलाइन पंजीकरण ही करवाना होगा। आवेदन के लिए इच्छुक कलाकार hpsolan.nic.in पर उपलब्ध लिंक शूलिनी मेला-2025 पर आवेदन कर सकते हैं।