डाडा सीबा में किया गया जागरूकता कैंप आयोजित
( words)
डाडा सीबा में मंगलवार को मत्स्य अधिकारी विकास चंद्रा की अध्यक्षता में एक दिवसीय जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें कांगडा के मत्स्य विभाग द्वारा किसान क्रेडिट कार्ड व NFDP नैशनल फिशरीज डेवलपमेंट प्रोग्राम के अंतर्गत पंजीकरण की जानकारी व आम जनता को जागरुकता के लिए एक दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में पोंग जलाशय में कार्य कर रहे मछुआरों को किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मिलने वाले लाभ व भारत सरकार के NFDP पोर्टल पर पंजीकरण करवाने की अनिवार्यता के बारे मे बताया गया। इस कैंप में कांगडा सहकारी बैंक की और से विश्वजीत सिंह, NFDP की और से संदीप कुमार और मत्स्य विभाग की और से मत्स्य अधिकारी विकास चंद्रा उपस्थित रहे।