जिला कांगडा का दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल सौर ऊर्जा से होगा जगमग
( words)
जिला कांगडा का अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल दिवाली से पहले सौर ऊर्जा से जगमगएगा। दरअसल बीते 3 महीने पहले सरकार ने घोषणा कर कहा था कि हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का अति दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल के लोग आज तक अंधेरे में ही अपना जीवन व्यतीत कर रहे थे। सरकार ने दिवाली में दीपों के साथ ही क्षेत्र में सौर पैनल लगाने का ऐलान किया था। वंही इसी कड़ी में एसडीम बैजनाथ सलीम आजम की अध्यक्षता में सोमवार को हेलीकॉप्टर के माध्यम से 168 सौर पैनल भेजे गए ही। जानकारी के लिए बता दें कि बड़ा भंगाल में 168 परिवार रहते हैं। सौर ऊर्जा के माध्यम से 168 परिवारों को बिजली का फायदा होगा।
