बड़सर : जहरीली शराब के सेवन से लोगों की जान जाना दुखद - मनु डोगरा
जहरीली शराब के सेवन से लोगों की जान जाना अति दुखद बात है। यह बात युवा जिला महासचिव मनु डोगरा ने रविवार को जारी प्रेस विज्ञापित क माध्यम से कही। डोगरा ने कहा कि जो भी व्यक्ति इस कारनामे को अंजाम दे रहे है, चाहे वह किसी भी राजनितिक दल से संबध रखते हों यह बात मायने नहीं रखती है। उन्होंने प्रदेश सरकार व पुलिस विभाग से आग्रह किया है कि ऐसे लोगों को किसी भी सुरत में बख्शा ना जाए। उन्होंने यह भी कहा कि कुछ विरोधी लोगों को विधायक इंद्र दत्त लखनपाल की बढ़ती लोकप्रियता रास नहीं आ पा रही है। यही कारण है कि उनकी छवि को खराब करने के उदेश्य से सोशल मीडिया पर तरह तरह की भ्रांतियां फैला रहे है जोकि ठीक बात नहीं है। उन्होंने ऐसे लोगों को सचेत करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति पर कोई भी लांछन लगाने से पहले वे अपने गिरेवान में झांक ले। उन्होंने कहा कि जब कोई व्यक्ति राजनीति या फिर समाजसेवा से जुड़ जाता है तो ऐसे में उस व्यक्ति के पास हर दिन सैंकड़ों लोग आते-जाते रहते हैं। ऐसे में इन लोगों में से कोई व्यक्ति अनवांछित गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है, तो उस व्यक्ति को विधायक के साथ जोड़ना तर्कसंगत नहीं है। इस बात का विरोधी कर रहे छुटभैया नेताओं से विधायक को किसी भी प्रकार का सर्टिफिकेट लेने की कोई जरूरत नहीं है। विधायक की कार्यप्रणाली को बड़सर की जनता भली भांति जानती है। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति विधायक लखनपाल के पास आकर अपना फोटो खिंचवाता है तो इसका मतलब यह नहीं होता कि व्यक्तिगत संबध उसके पेशे से मिले होते हैं। ऐसे तो विधायक से मिलने प्रतिदिन हजारों लोग मिलने आते है यदि उनमे से कोई
दागदार निकले तो उन सब से पेशेवर संबध नहीं हो सकता। उन्होंने प्रदेश सरकार व पुलिस प्रशासन पर तंज कसते हुए कहा कि मुझे यह समझ नहीं आ रहा है कि उक्त घटना से पूर्व पुलिस प्रशासन कहां सोया हुआ था। मंडी के सुंदरनगर में घटना ना घटती तो यह मामला उजागर ही नहीं होता। उन्होंने यह भी कहा कि भाजपाईयों को चुनावी बेला में ऐसे कुछ हथकंडे अपनाने में महारत हासिल है।
