बलाहर: सी. एस. यू. में स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत की मंदिर की सफाई
केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के बलाहर स्थित वेदव्यास परिसर में इन दोनों स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत परिसर के इर्द-गिर साफ सफाई का अभियान जोरों पर चल रहा है। सी एस यू वेदव्यास परिसर की एन एस एस यूनिट के कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया ने बताया कि विगत करीब 12 दिनों से स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत परिसर व परिसर के इर्द-गिर्द विभिन्न स्थानों की एन एस एस स्वयंसेवियों द्वारा साफ सफाई की जा रही है। सोमवार को परिसर के अंदर स्थित "मां त्रिपुर सुंदरी मंदिर" के इर्द गिर्द स्वयंसेवियों ने साफ सफाई की। कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया ने बताया कि विगत करीब 12 दिनों से चल रहे स्वच्छता पखवाड़े का समापन आगामी 2 अक्टूबर को किया जाएगा। इस अवसर पर परिसर निदेशक प्रोफेसर सत्यम कुमारी स्थित संयोजक पंकज कुमार व कार्यक्रम अधिकारी अमित वालिया व डॉ मनीष कुमार मौजूद रहे।