भरमौर: मलकोटा गांव के सौरव ठाकुर चुने गए CAPF में सहायक कमांडेंट

भरमौर/प्रिंस कुमार: चंबा जिले के भरमौर स्थित मलकोटा गांव के मेधावी युवा सौरव ठाकुर का चयन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF), भारत सरकार में सहायक कमांडेंट के प्रतिष्ठित पद पर हुआ है। यह सफलता उनके अथक परिश्रम और विलक्षण प्रतिभा का प्रमाण है। सौरव ठाकुर की यह उपलब्धि इसलिए भी खास है क्योंकि इससे पहले भी उन्होंने कई अन्य प्रतिष्ठित सरकारी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहराया है। उनका चयन पूर्व में जल शक्ति विभाग में सहायक अभियंता (SDO) के पद पर हो चुका था। इसके साथ ही, उन्होंने गृह मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) में इंटेलिजेंस ऑफिसर के रूप में भी अपनी जगह बनाई थी। इतना ही नहीं, कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की संयुक्त स्नातक स्तरीय (CGL) परीक्षा के माध्यम से उन्हें भारत सरकार के संचार मंत्रालय (Department of Post) भी आवंटित किया गया है। सौरव ठाकुर ने एक साथ चार विभिन्न और अत्यंत प्रतिस्पर्धी सरकारी परीक्षाओं में चयन प्राप्त कर अपनी अकादमिक उत्कृष्टता और दृढ़ संकल्प का लोहा मनवाया है। उनकी यह शानदार सफलता उनके पूरे परिवार के लिए गर्व का क्षण है। इस अद्वितीय उपलब्धि के लिए सौरव ठाकुर और उनके पूरे परिवार को क्षेत्रवासियों और शुभचिंतकों की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई हैं।