फतेहपुर से भवानी सिंह की जीत पक्की : मनकोटिया
फतेहपुर में कांग्रेस की ओर से उपचुनाव की फिल्डिंग जमाए कांग्रेस नेता सुरिन्दर मनकोटिया ने कहा है कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने सभी क्षेत्र घूमे हैं। हर क्षेत्र में महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार को लेकर आम आदमी में बीजेपी सरकार की कारगुजारी के प्रति गहरा आक्रोश है। मनकोटिया ने कहा कि बीजेपी की सत्ता व सरकार की साजिश के चलते देश में फिर से न्यू ईस्ट इंडिया कंपनी की स्थापना का बड़ा षडय़ंत्र सत्ता के दम पर चल रहा है। जिसको अब आम आदमी को समझना होगा। धीरे-धीरे लगातार देश को बेचने की साजिशें एक गहरे षडय़ंत्र के तहत चल रही हैं। मनकोटिया ने कहा कि अगर देश व लोकतंत्र के साथ प्रजातंत्र को बचाना है तो हर आम और खास को सामने आना होगा। बीजेपी सरकार को खदेडऩे का इससे बेहतर मौका दूसरा नहीं होगा। सुरिन्दर मनकोटिया ने कहा कि फतेहपुर में बीजेपी ही बीजेपी के प्रत्याशी को ज्वाली पार करने की सौगंध खा चुकी है। ऐसे में भवानी सिंह की जीत सहज व स्वाभाविक है।
