धर्मपुर में बरच्छबाड़-सैण-बकारटा सड़क मार्ग के भूमिपूजन
प्रदेश के जलशक्ति, राजस्व, बागबानी व सैनिक कल्याण मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने आज धर्मपुर विधान सभा के तहत 32.66 लाख रुपये की लागत से बनने वाले बरच्छबाड़-सैण-बकारटा सड़क मार्ग के भूमिपूजन के उपरांत डबरोग में जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि बरछबाड़ में 30 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली प्री कोचिंग सैन्य अकादमी प्रदेश सरकार द्वारा खोली जा रही है जिसके खुलते ही प्रदेश के युवाओं को सैन्य सेवाओं में जाने का प्रोत्साहन मिलेगा तथा यहाँ से कोचिंग प्राप्त कर के युवा सैन्य अधिकारी बन पाने में समर्थ होंगे।
मंत्री महेन्द्र सिंह ठाकुर ने लोगों से बागवानी अपनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया तथा कहाकि इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा साढे छः हजार करोड़ रुपये का महत्वाकांक्षी हिमाचल शिवा प्रोजेक्ट बागबानी व सिंचाई के क्षेत्र में प्रदेश के निचले क्षेत्र के लोगों के लिए लाया है तथा इससे किसान लाभान्वित होंगे और जहाँ उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी वहीं इस योजना के तहत फलोत्पादन स्वरोजगार का एक सशक्त माध्यम भी बनेगा। इससे बंजर पडे खेतों का भी उपयोग हो पाएगा। सरकार इसमेे हर तरह से मदद कर रही है।
महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि आम आदमी को स्वच्छ पेयजल व किसानों, बागवानों को सिंचाई सुविधा प्रदान करवाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है तथा प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर हर घर में नल लगाना तथा शुद्ध पेयजल प्रदेश सरकार द्वारा पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन मे अब तक के कार्यान्वयन में प्रदेश सभी राज्यों में अग्रणी बना हुआ है। उन्होंने कहा कि वह धर्मपुर विधान सभा क्षेत्र के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने बताया कि बरछबाड़ में शीघ्र ही नया बस स्टैंड बन जाने के उपरांत सरकाघाट आने-जाने वालों को सुविधा मिल जाएगी।
मंत्री ने इस अवसर पर लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा अधिकारियों को इनका समयबद्ध निपटारा सुनिश्चित करने के लिए कहा।उन्होंने अतिरिक्त पीडब्लयूडी विभाग को भी आवश्यक निर्देश दिए।
इस अवसर पर उप प्रधान बरच्छबाड़ ज्ञान चंद, रमेश चंदेल, देवेन्द्र, एसडीएम जफर इक़बाल, डीएसपी चंद्रपाल सिंह, अधिशाषी अभियन्ता पीडब्लयूडी विनोद कुमार, अधिशाषी अभियन्ता जलशकित एलआर शर्मा, क्षेत्रीय प्रबन्धक एचआरटीसी नरेन्द्र शर्मा, बीडीओ तिवेन्दर चिनौरिया के अतिरिक्त अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।