भुंतर: अवैध शराब से भरी जीप पकड़ी 1620 बोतले बरामद, मामला दर्ज
पुलिस ने अवैध शराब से लदी जीप के आगे पायलट का काम कर रही कार भी जब्त की
भुंतर पुलिस नशा माफिया के पीछे अब हाथ धो कर पड़ गई है। सायरी साजे के दिन जहां लोग त्योहार मानने में मस्त थे वहीं भुंतर पुलिस अपने काम में व्यस्त थी। बाहमी नाला सड़क भुंतर से गड़सा के बीच सुबह लगभग साढ़े 9 बजे पुलिस ने नाकाबन्दी कर रखी थी । उस समय गड़सा की तरफ से एक कार एचपी 39 ई 2259 से आई जिसे पुलिस ने को रोका । गाड़ी को चालक कृष्ण कुमार उम्र 28वर्ष पुत्र अमर नाथ गावं माहिस डा. वारी थाना व तह. सदर जिला कुल्लू हि0 प्र0 चला रहा था । उसी गाड़ी के साथ ही पिछे से एक जीप एचपी 66 6576 आई जिसके उपर निला तिरपाल बान्ध रखा था जीप के चालक का नाम चन्द लाल उम्र 21पुत्र ओम प्रकाश गांव आरोगी डा0 नेउली त0 व थाना कुल्लू का रहने वाला है चैकिंग के दौरान जीप में ब्लेंडर प्राइड की 30 पेटियां , संतरा की 30 पेटिंया , रॉयल स्टेग की 30 पेटियां ,बियर ट्यूबोर्ग की 45 पेटिंया कुल मिलाकर 1620 बोतले अंग्रेजी, देशी शराब व वीयर की भरी पाई गई । भुंतर पुलिस ने शराब को कब्जे में लेकर एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी थाना प्रभारी राम लाल ठाकुर ने दी। उन्होंने बताया कि अवैध शराब की भरी जीप को गाड़ी नंबर एचपी 39 ई 2259 पायलेट का काम कर रही थी यह गाड़ी दुसरी गाड़ी जिसमें अवैध शराब की तस्करी हो रही थी उसे रास्ता साफ होने का इशारा दे रही थी। लेकिन भुंतर पुलिस की स्थिति ने उनके पूरे प्लान पर पानी फेर दिया और इस गाड़ी को चलाने वाले पर भी मुकदमा दर्ज किया गया। जनकारी के अनुसार अवैध शराब की जीप मंडी की तरफ से आ रही थी लेकिन बजौरा में पुलिस ने नाका लगा रखा था तो कार चला रहे ड्राइवर के इसारे पर जीप वाले ने पनारसा से अपना रोड़ बदला और हुरला होकर गड़सा से निकले की फिराक था। लेकिन भुंतर पुलिस ने जीप के साथ अवैध शराब सहित पायलट कार को भी धर दबोचा।