नूरपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
** पुलिस दोनों आरोपियों के खिलाफ कर रही कानूनी कार्रवाई...
नूरपुर पुलिस ने नशा माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 4 किलो 36 ग्राम चरस बरामद की और दो तस्करों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 12 दिसंबर 2024 को वोड गांव के पास एक यातायात नाकाबंदी के दौरान हुई। जब पुलिस ने एक कार को रुकने का इशारा किया, तो चालक ने भागने की कोशिश की। एसपी अशोक रत्न ने बताया कि पुलिस ने उनका पीछा किया, लेकिन आरोपी अंधेरे का फायदा उठाकर जसूर-तलवाड़ा मार्ग पर फरार हो गए। कार की तलाशी लेने पर 4 किलो 36 ग्राम चरस, कार के दस्तावेज, आधार कार्ड और बैंक बुक मिली। इन दस्तावेजों की मदद से पुलिस ने नूरपुर थाने में राज कुमार और एक अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने छापेमारी की और जिला कांगड़ा से राज कुमार (30 साल), निवासी गांव व डाकघर थारा, तहसील बैजनाथ, को गिरफ्तार किया। आज 14 दिसंबर को पुलिस ने बंटी कुमार (33 साल), निवासी भोल, डाकघर मकडाहन, तहसील ज्वाली, को गिरफ्तार किया। इस मामले में कार्रवाई जारी है।