बिलासपुर: घुमारवीं में राज्यस्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में सोलन की लड़कियों ने मारी बाजी
बिलासपुर/सुनील: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घुमारवीं में राज्यस्तरीय अंडर 19 गर्ल्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के 50 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन जिला की अंकिता प्रथम स्थान पर रही। 53 किलोग्राम भार वर्ग में हमीरपुर जिला की संजिग्धा प्रथम स्थान पर रही। 55 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन जिला की कोमल और 57 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन जिला की हर्षिता प्रथम स्थान पर रही। इसके अलावा 59 किलोग्राम भार वर्ग में सिरमौर जिला की दीक्षा प्रथम, 62 किलोग्राम भार वर्ग में हमीरपुर जिला की दीक्षा प्रथम, 65 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन जिला की प्रेरणा प्रथम रही और 68 किलोग्राम भार वर्ग में सोलन जिला की काजल प्रथम, 72 किलोग्राम भार वर्ग में जिला बिलासपुर की कनिका प्रथम, 76 किलोग्राम भार वर्ग में चंबा जिला की नाजिया प्रथम स्थान पर रही। आपको बता दें कि ओवर ऑल ट्राफी सोलन जिला के नाम रही। रनर अप ट्राफी बिलासपुर जिला के नाम रही।