बिलासपुर: पंजगाईं के हार्दिक शर्मा ने NDA में रचा इतिहास, एयरफोर्स में हासिल की ऑल इंडिया 85 रैंक
बिलासपुर जिला के पंजगाईं क्षेत्र के होनहार कैडेट हार्दिक शर्मा ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा में ऑल इंडिया 85वीं रैंक हासिल कर क्षेत्र का मान बढ़ा दिया है। एयरफोर्स कैडेट के रूप में चयनित होकर हार्दिक ने न केवल अपने परिवार का, बल्कि पूरे जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है। उन्होंने महाराष्ट्र के पुणे के पास स्थित प्रतिष्ठित खड़कवासला एनडीए में स्थान पाकर अपने सपनों को साकार किया है। देश सेवा के प्रति हार्दिक का जुनून और जज़्बा उनके बचपन से ही झलकता रहा है। उनका परिवार पीढ़ियों से सेना में सेवा देता आया है। उनके पिता लेफ्टिनेंट कर्नल अमित शर्मा और परिवार के अन्य सदस्यों का सैनिक अनुभव हार्दिक के लिए प्रेरणा का मजबूत आधार रहा है। आर्मी पब्लिक स्कूलों से मिली देशभक्ति और अनुशासन की शिक्षा ने भी उनके व्यक्तित्व को गढ़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एनडीए में चयन के साथ हार्दिक शर्मा ने यह साबित कर दिया है कि जज़्बा, अनुशासन और कड़ी मेहनत से हर ऊँचाई को छूना संभव है। उनकी सफलता ने क्षेत्र के युवाओं में देश सेवा के प्रति नए उत्साह और ऊर्जा का संचार किया है। यह गौरवपूर्ण उपलब्धि बिलासपुर जिले के लिए एक अमूल्य उपहार बन गई है, जिसने हर दिल में गर्व और प्रेरणा की नई लौ जला दी है।
