बिलासपुर: मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के खिलाड़ियों ने जिला स्तर प्रतियोगिता में जीते छह पदक
** दो खिलाड़ियों का राज्य स्तर के लिए हुआ चयन
बिलासपुर/सुनील: मिनर्वा सीनियर सेकेंडरी स्कूल घुमारवीं के खिलाड़ियों ने जिला स्तर पर आयोजित विभिन्न खेलकूद प्रतिस्पर्धा में छह पदक हासिल कर स्कूल का नाम रोशन किया। खिलाड़ियों ने पांच पदक एथलेटिक्स टूर्नामेंट और एक पदक संस्कृति श्लोक में हासिल किया है। बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए राज्य स्तर पर होने वाले एथलेटिक्स टूर्नामेंट के लिए मानवेंद्र ठाकुर व स्वस्तिक शर्मा का चयन हुआ है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बस्सी में सम्पन्न हुए जिला स्तर एथलेटिक्स टूर्नामेंट में मिनर्वा स्कूल घुमारवीं से 18 खिलाड़ी छात्रों ने भाग लिया। खिलाड़ियों ने एथलेटिक्स टूर्नामेंट की विभिन्न प्रतिस्पर्धा में अपना शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच पदक झटके हैं। इसमें मानवेंद्र ठाकुर ने भाला फेंक में दूसरा स्थान झटकते हुए पदक हासिल किया, जबकि मयंक सूर्यवंशी ने भी भाला फेंक में तीसरा स्थान प्राप्त कर पदक हासिल किया।
इसके अलावा स्वस्तिक शर्मा ने डिस्कस थ्रो में दूसरा व शॉट पुट में तीसरा स्थान प्राप्त करते हुए पदक अपने नाम किया। आदर्श कुमार नड्डा ने ट्रिपल जम्प में तीसरा स्थान हासिल कर पदक पर कब्जा जमाया। वहीं राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चांदपुर में आयोजित संस्कृत श्लोक प्रतिस्पर्धा में स्कूल के कार्तिक चंदेल ने तीसरा स्थान प्राप्त कर पदक अपने नाम किया। एथलेटिक्स टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन कर दूसरे स्थान पर रहे मानवेंद्र ठाकुर व स्वस्तिक शर्मा का चयन राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के लिए हुआ है। पाठशाला पहुंचने पर प्रबंधन द्वारा सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। पाठशाला प्रधानाचार्य प्रवेश चंदेल ने बताया कि स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ है बच्चों को अन्य गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया जाता है ताकि बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों तथा चयनित सभी बच्चों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर राकेश चंदेल मुख्य प्रबंधक मिनर्वा स्टडी सर्कल, विनय शर्मा, मदन लाल, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।